सांचौर 1 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को जिले में सामाजिक कल्याण सप्ताह की शुरुआत हुई।
जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी भगवानाराम चौधरी ने बताया कि सप्ताह के पहले दिन अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के वृद्धजनों को सम्मानित किया गया तथा उन्हें विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया गया।
उन्होंने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह जिले में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। कार्यक्रम के तहत 2 अक्टूबर को अनुसूचित जाति का कल्याण दिवस, 3 अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस, 4 अक्टूबर को बाल दिवस, 5 अक्टूबर को महिला एवं बालिका कल्याण दिवस, 6 अक्टूबर को जनचेतना दिवस एवं 7 अक्टूबर को विशेष योग्यजन कल्याण दिवस मनाया जाएगा।
कार्यक्रम के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कनिष्ठ सहायक दिनेश बिश्नोई, सोनाराम देवासी तथा रमेश कुमार उपस्थित रहे