रानीवाड़ा में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ पंचायत समिति काम्पलेक्स में किया गया। प्रधान राघवेन्द्रसिंह देवड़ा, एसडीएम प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, नगरपालिका चेयरमैन जेठीदेवी मफाराम भील ने फीता काटकर इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया। इससे पहले रानीवाड़ा समिति के वीसी हॉल में 2 घंटे तक राज्य स्तरीय लाइव कार्यक्रम को सभी पार्षदों सहित गणमान्य लोगों ने प्रधान की मौजूदगी में देखा।
बाद में इंदिरा रसोई का फीता काटने के बाद आयोजित कार्यक्रम में प्रधान देवड़ा ने कहा कि कांग्रेस सरकार की महत्वपूर्ण योजना से आमजन को सस्ता व गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध होगा। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का सपना था कि हर भारतीय को रोटी, कपड़ा मकान मिले, इसको पूर्ण करने में इंदिरा रसोई योजना मील का पत्थर साबित होगी।
भीनमाल मुख्य सड़क पर संचालित रसोई में शुभारंभ अवसर पर भोजन करने वाले लोगों का खर्चा डिप्टी चेयरमैन अल्का बोहरा ने वहन किया। एसडीएम अग्रवाल ने बताया कि नगरपालिका समय-समय पर इंदिरा रसोई की मानीटरिंग करेगा। अधिकारी और जनप्रतिनिधि समय समय पर इसका निरीक्षण कर रसोई की गुणवत्ता का ध्यान रखे। ताकि, बेहतरीन स्वादिष्ट भोजना आमजन को मिले।
रोटेरी क्लब के अध्यक्ष गुमानसिंह राव ने निर्धन व असहाय लोगों के भोजन का खर्चा उठाएगा। जिसके लिए क्लब सदस्यों की ओर कूपन जारी किए जाऐंगे। क्बलब का यह मिशन है कि कोई भूखा ना सोए। रोटरी क्लब की बेहतरीन पहल की तारीफ प्रधान देवड़ा और एसडीएम देवड़ा ने कर आभार जताया। साथ ही, रसोई में साफ सफाई रखने तथा निर्धारित मीनू के अनुसार खाना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस मौके पर डिप्टी चेयरमैन अल्का बोहरा, हितेश बोहरा, पूर्व प्रधान रमीला मेघवाल, वीडीओ संघ के प्रदेश सदस्य भाणाराम, मांगाराम देवासी, महिपाल चौधरी, नगरपालिका सफाई निरीक्षक विजय राजपुरोहित, कर्मचारी रमेशकुमार, फौजसिंह, हेमाराम, पंकज पंवार, अंबालाल, पारसमल, इकबाल, अगराराम, दलपतसिंह राव सहित कई जने मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन परीक्षित पांडे की ओर से किया गया।