रानीवाड़ा के पास ग्राम पंचायत आजोदर में लंपी स्किन बीमारी से गोवंश को बचाने का अभियान जोरों पर चल रहा है। सरपंच विकास सोलंकी ने बताया कि ग्राम पंचायत आजोदर की इस पुरानी जीवदया गोशाला में फैल रही लंपी नामक बीमारी को लेकर गौशाला स्टाफ सहित ग्राम पंचायत स्टाफ व पशु कंपाउंडर सुरजीत सोलंकी ग्रामीणों के साथ मिलकर गोवंश का उपचार कर रहे हैं।
बता देते है कि अभी तक गोशाला में 260 गोवंश है। जिसमें से मात्र 3 गायें इस विदेशी बीमारी से संक्रमित है। इन तीनों को अलग से बाड़े में रखकर इलाज किया जा रहा है। स्वस्थ गायों को भी स्प्रे कर ईलाज किया जा रहा है। पशुपालकों को निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है। गोवंश को इस संक्रमित बीमारी से बचाने के लिए सभी ग्रामीण चिंतित है।
सरपंच ने बताया कि अगर कोई भी पशुपालक को दवाइयों की जरूरत हो तो निःशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने आसपास के गांव के लोगों को भी गोवंश को बचाने की इस अभियान में शामिल होने की अपील की है। दवाइयों की कोई कमी नहीं है। जीवदया गोशाला में दवाईयां रखी गई है। गोशाला में एक भी गाय की मौत नहीं हुई है। दूसरी बीमार गायें भी रिकवर हो रही है।
सोलंकी ने बताया कि जहां भी जिस गांव ढाणी में इस बीमारी से संक्रमित गोवंश की जानकारी मिले तो गौशाला से संपर्क कर निःशुल्क दवाई और परामर्श ले सकते हैं। आज गोशाला में चलाए गए अभियान में सरपंच विकास सोलंकी, ग्राम विकास अधिकारी पारसमल प्रजापत, गोशाला व्यवस्थापक नटवर जोशी, काला राम देवासी, पशु कंपाउंडर सुरजीत सोलंकी, कनिष्ठ सहायक आसुंगा राम कोली, चतरा राम सोलंकी, श्रवण राणा, रमेश पुरोहित, सुरेश सोलंकी, हरजी राम परमार, जेताराम मेघवाल, दिनेश कुमार, रितेश कुमार सहित काफी तादाद में ग्रामीणों ने भी सहयोग दिया।