जिला स्तरीय स्कूली शारीरिक शिक्षा समीक्षा बैठक संपन्न
सांचौर 26 फरवरी। जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर, सांचौर में जिला स्तरीय स्कूली शारीरिक शिक्षा की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिला कलेक्टर ने बैठक के दौरान कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन निर्माण में शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं तथा सशक्त राष्ट्र एवं बेहतर समाज के निर्माण में शिक्षा सर्वोपरि हैं अतः वर्तमान परिदृश्य में शिक्षकों का योगदान सर्वोच्च स्थान रखता हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षकगण शिक्षा के उच्चतम मापदंड बनाए रखें तथा अपने ज्ञान के माध्यम से विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दे। जिला कलेक्टर ने जिले के राजकीय स्कूलों के खेल मैदानों एवं खेल स्टेडियमों के बेहतर रखरखाव करने की बात कही जिसके फल स्वरुप जिले की खेल प्रतिभाओं को उत्कृष्ट मंच प्राप्त हो।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उप जिला खेल अधिकारी,पाली डॉ भूपेंद्र सिंह सोडा ने की तथा इस अवसर पर खेल अधिकारी जगदीश विश्नोई, प्रधानाचार्य रामेश्वरी विश्नोई सहित जिले के राजकीय स्कूलों के शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।