हरियाणा से गुजरात दी जानी थी सप्लाई, अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन में प्रयुक्त 12 चक्का कंटेनर जब्त व दो मुलजिम गिरफ्तार
पाली जिला पुलिस ने मादक पदार्थो की धरपकड़ मिशन में जोरदार कामयाबी हासिल की है। गगनदीप सिंगला आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला पाली ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे लोकल एवं स्पेशल एक्ट कार्यवाही अभियान के तहत बुगलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, अनिल सारण वृताधिकारी वृत पाली शहर के निर्देशानुसार विक्रम सांदू थानाधिकारी पुलिस थाना ट्रासंपार्ट नगर पाली की टीम द्वारा माफिक इतला के अनुसार नाकाबंदी के तहत एनएच 162 पर नाकाबंदी के दौरान सोजत सें पाली की तरफ आ रही ट्रक को रुकवाकर ट्रक चालक शिवलाल उर्फ शिवा पुत्र अचलाराम जाति विश्नोई एवं प्रकाश कुमार पुत्र नेनाराम जाति विश्नोई के कब्जे से ट्रक (कंटेनर) में बिस्किट एवं चिप्स में आड मे वं कन्टेनर के पाटेसन छुपाकर ले जाते हुए पंजाब निर्मित अवैध शराब 541 कार्टून जब्त किये। जिनकी अनुमानित बाजार कीमत करीबन 55 लाख रूपये है। प्रकरण का अनुसंधान जारी है।
इस कामयाब कार्यवाही में जसाराम कानि 611 थाना ट्रांसपार्ट नगर (विशेष भुमिका) रामनिवास कानि 1360 थाना ट्रांसपार्ट नगर (विशेष भुमिका) दयालराम कानि0 1445 थाना ट्रांसपोर्ट नगर सुरज कानि. 1488 थाना ट्रांसपोर्ट नगर तगाराम कानि. 1468 थाना ट्रांसपोर्ट नगर रमेश कानि० 1369 थाना ट्रांसपोर्ट नगर विशनाराम कानि चालक 1269 ट्रांसपोर्ट नगर का खास सहयोग रहा।
गिरफ्तार मुलजिम नाम पता
प्रकाश कुमार पुत्र नेनाराम जाति विश्नोई (भादु) उम्र 25 साल निवासी भरकुआ पोस्ट हरियाली तहसील साचौर पुलिस थाना झाब जिला जालोर। और शिवलाल उर्फ शिवा पुत्र अचलाराम जाति विश्नोई (डारा) उम्र 25 साल निवासी गोरो की ढाणी डौली कल्ला तहसील पचपदरा पुलिस थाना कल्याणपुर जिला बाडमेर है।