भीनमाल। भीनमाल व चितलवाना पुलिस ने जॉइंट रूप से कारवाई कर वर्ष के अंत व राज्य में सता परिवर्तन के बाद भीनमाल क्षेत्र में पहली बार करीब एक करोड रूपयो की पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर वाहन चालक को गिरफ्तार किया। उक्त शराब लुधियाना (पंजाब) से गुजरात राज्य में सप्लाई होने थी। जालोर पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन व सांचोर पुलिस अधीक्षक सागर राणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिए संचालित अभियान के तहत शनिवार शाम को चितलवाना पुलिस को लुधियाना से अवैध शराब रवाना होकर गुजरात जाने की सूचना पर चितलवाना थानाधिकारी पन्नाराम प्रजापत के नेतृत्व में कॉस्टेबल पीराराम, ओमप्रकाश, वागाराम, ओमप्रकाश व भंजनलाल की टीम द्वारा नाकाबंदी की गई। ट्रक चालक व तस्करो को नाकांबदी की भनक पर चालक ने रास्ता बदलकर भीनमाल थाना क्षेत्र से होकर गुजरात में प्रवेश की योजना बनाई।
चितलवाना पुलिस की सूचना पर भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक हिम्मत सिंह चारण के सुपरविजन में थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में हेडकॉस्टेबल बाबूलाल, पूनमचंद, भंवरलाल व पूनमाराम, कॉस्टेबल मोहनलाल, प्रकाश भादूं, मदनलाल, दिनेशकुमार व रामलाल की टीम द्वारा स्थानीय एमपी मार्ग पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान दासंपा से भीनमाल की तरफ आ रहे ट्रक नंबर आरजे ०७ जीबी ७८९३ को पुलिस दल द्वारा रोकने का ईशारा किया, लेकिन ट्रक चालक बाडमेर जिलाअंतर्गत बारूडी निवासी बीरबलराम उर्फ ओमप्रकाश (३२)पुत्र माधाराम विश्रोई ने ट्रक को तेज गति व लापरवाही से चलाकर नांकाबदी तोड़ते हुए पुलिस दल पर चढ़ाने का प्रयास कर शहर की तरफ ट्रक को लेकर गया।
जिस पर पुलिस दल द्वारा पीछा कर स्थानीय क्षेमकरी माता सर्किल (करड़ा चार रास्ता)के पास ट्रक को रूकवाकर चालक को नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन चालक ने ट्रक की फाटक को अंदर से बंद कर नीचे उतरने से इंकार करते हुए गाड़ी को भगाने की कोशिश करने लगा। जिस पर पुलिस दल ने ट्रक का अगला शीशा फोडकर बड़ी मुश्किल से फाटकर खुलवाकर ट्रक को बंद करवाया। इसके बाद पुलिस दल द्वारा तलाशी लेने पर उसमे आलू की बोरियो के नीचे शराब के कार्टून होना पाया गया।
जिस पर ट्रक को पुलिस थाना परिसर लेकर जाकर शराब के कार्टून के उपर रखी १९० बोरी आलू की उतारकर पंजाब निर्मित ९५ कार्टून ऑल सीजन, ५५० कार्टून मेक डॉवेल अग्रेंजी शराब, ९५ कॉर्टून रॉयल चैलेज, ४५ कार्टून ऑलड मोन अग्रेंजी शराब व फॉर सेल पंजाब निर्मित ५० हायवर्ड ५००० अग्रेंजी बीयर कुल ८३५ कार्टून अवैध शराब की पेट्यिा को उतारा गया। जिस पर पुलिस ने शराब व ट्रक को जब्त कर चालक बीरबलराम उर्फ ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि ट्रक चालक से अवैध शराब की रवानगी व सप्लाई के स्थान, बेचने वाले व खरीदने वाले मालिक के बारे में पूछताछ की जा रही है।