मृतक था कोटडा का दानाराम चौधरी, दर्ज थी गुमशुगी, आत्महत्या का है पुलिस को शक, अधजले अंगों पर सवालिया निशान
जसवंतपुरा। पुलिस थाना जसवन्तपुरा हल्का क्षेत्र सरहद कागमाला में गत दिनों में अज्ञात मानव बॉडी के अंग पैर, खोपड़ी एवं अन्य हड्डीयों का कंकाल एवं अन्य सामान पानी की बोतल, चप्पल एवं कड़े मिले थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए ज्ञानचन्द्र यादव, जिला पुलिस अधीक्षक, जिला जालोर द्वारा अज्ञात मानव बॉडी के अंगों की शिनाख्तगी के निर्देश पर मोटाराम गोदारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं भुपेन्द्रसिंह पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी भीनमाल के सुपरविजन में प्रतापसिंह उपनिरीक्षक थानाधिकारी जसवन्तपुरा मय टीम द्वारा उपरोक्त घटना के संबंध में प्राप्त रिपोर्ट पर जांच एवं तलाश शुरू की गयी।
दौराने जांच विभिन्न प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये, आप पास के चरवाहों से पुछताछ की गयी, मौके पर एमओबी एवं एफएसएल टीम बुलायी जाकर साक्ष्य संकलन किये गये, गत दिनों दर्ज मानव गुमसुदगी की सुचनाएं संकलन की गयी, आसुचना व तकनीकी सहायता से मालुमात किया, घटनास्थल पर मिली बोतले जिसमें डीजल की गंध आ रही थी जिस संबंध में आस पास के पैन्ट्रोल पम्प के सीसीटीवी फुटेज चैक किये। तो दिनांक 17.11.2024 को एक शख्स बोतल मे पैन्ट्रोल/डीजल भरवाता हुआ नजर आया, जिस पर उक्त शख्स की पहचान व मालुमात किया तो उक्त शख्स की पहचान दानाराम पुत्र सवाराम जाति चौधरी निवासी कोटडा के रूप में हुई। जिस पर मालुमात किया तो उक्त दानाराम दिनांक 17.11.2024 से घर से गुम है जिनकी पुलिस थाना रानीवाडा गुमसुदगी दर्ज है।
बाद में परिजनों को बुलाया जाकर पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी फुटेज बताये तो उक्त व्यक्ति दानाराम होना पुष्टि हुआ एवं मौके पर मिले चप्पल एवं कड़े के बारे में पहचान की। परिजनों ने बताया कि दानाराम मानसिक रूप से सही नहीं था, घर से नाराज होकर निकला था, शिनाख्त एवं मौके पर मिले आलामात एवं साक्ष्यों से प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या घटित होना पाया गया है, एवं मौके पर मिले मानव कंकाल के पार्टस को सीएचसी जसवंतपुरा में रखवाये जाकर प्रिजर्व करवाये। आईन्दा डीएनए सम्बंधी अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
बता देते है कि, मौत और मानव अंगों को देखते हुए पुलिस बारिकी से संदेहास्पद मौत की जांच कर रही है कि अभी मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। मामला पुलिस के उच्च रेडार पर है।