रानीवाड़ा। विधायक रतन देवासी ने जिला कलेक्टर सांचौर व जालोर को पत्र प्रेषित कर बताया कि क्षेत्र में भारी पेयजल समस्या का सामना क्षेत्र के निवासीयों को करना पड़ रहा हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में पेयजल की समस्या का सामना कर रहे आमजन की शिकायतें आ रही हैं। स्वयं मैं भी देख रहा हूॅ कि क्षेत्र में पेयजल का संकट हैं आमजन बड़ी तकलीफ में हैं व पेयजल की सम्पुर्ण व्यवस्था गड़बड़ा गई हैं।
देवासी ने बताया कि नर्मदा पेयजल योजना के तहत DR व ER प्रोजेक्ट के माध्यम से आमजन तक पीने का पानी पहूंचाना था। जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्य के माध्यम से हर घर, हर ढ़ाणी तक पाईप लाईन, नल के माध्यम से पीने का पानी पहुंचाना था। जल जीवन मिशन का कार्य होने से PHED की नियमित पानी सप्लाई की लाईने भी बंद हो गई हैं। इस योजना में हो रहे कार्य में हो रही गड़बड़ी व अनियमितता को लेकर भी ग्रामिणों में काफी रोष हैं। इस योजना के तहत हो रहे कार्यो में कई जगह पाईप लाईन नहीं डाली हैं। जहां कार्य पुरा हो गया हैं वहां पुरे क्षेत्र में कहीं भी पानी नहीं आ रहा हैं। पुरे क्षेत्र में इसकी वजह से अव्यवस्था हो गई हैं व पेयजल का गहरा संकट उत्पन्न हो गया हैं।
पेयजल समस्या से निस्तारण के लिए देवासी ने निम्न बिंदु रखे –
देवासी बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जिन घर, ढ़ाणी तक पाईप लाईन डाल दी गई है वहां तुरन्त पानी सप्लाई शुरू की जावें। जहां पाईप लाईन डालनी बाकी हैं वहां तुरंत कार्य पुरा किया जावें।
देवासी ने कहा कि जल जीवन मिशन सहित पेयजल को लेकर आमजन की आ रहीं शिकायतों की तुरंत जांच की जावें व नियमानुसार कार्यवाही की जावें। जब तक पानी सप्लाई पुर्ण रूप से शुरू व सुचारू नहीं होवे तब तक पेयजल समस्या से निपटने हेतु टेंकर सहीत अन्य माध्यम से पानी आमजन तक पहुंचाया जावें।
देवासी ने बताया कि प्रत्येक गांव में तुरंत नए बोरिंग, ट्युबवेल, हैण्ड पम्प स्वीकृत कर इनके माध्यम से पानी आमजन को उपलब्ध करवाया जावें।प्रत्येक गांव में पानी के अवाड़े आदि स्थलों पर पानी की व्यवस्था की जावें ताकी गौमाता सहित अन्य मवेशियों को पानी उपलब्ध हो सकें।
देवासी ने कहा कि इस समस्या को गम्भीरता से लेते हुए पेयजल का समाधान करावें, अन्यथा मुझे आमजन के हितों हेतु उनकी आवाज बन जन आन्दोलन, धरना प्रदर्शन, अनशन आदि करना पडे़गा।