अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पंचायत समिति चितलवाना में आयोजित जनसुनवाई में आमजन की परिवेदनाओं का किया निस्तारण
सांचौर 7 मार्च। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरुवार को जिले के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया गया जिनमें आमजन की परिवेदनाएँ प्राप्त कर प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने चितलवाना पंचायत समिति में आयोजित जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर के समक्ष सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कृषि विभाग,राजस्व विभाग, विद्युत विभाग एवं पेयजल विभाग से संबंधित कुल 37 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें से विभिन्न परिवादों का मौके पर ही निस्तारण कर शेष परिवादों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी चितलवाना हनुमान राम चौधरी, सरपंच प्रेमा देवी तहसीलदार चमन लाल, सीबीईओ मंगलाराम सहित अधिकारी-कार्मिक एवं ग्रामीण-जन उपस्थित रहे।
जिले में हुआ ग्राम स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन
जिले में त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत आयोजित हुई ग्राम पंचायत जनसुनवाई में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने परिवादों को सुनकर उनका मौके पर समाधान किया एवं विभिन्न परिवादों के निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागों के कार्मिकों को दिए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्र चितलवाना का किया औचक निरीक्षण
अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने गुरुवार को चितलवाना उपखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आमजन के लिए उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं, प्रसव कक्ष, दवा वितरण केंद्र, जांच केंद्र आदि का निरीक्षण करते हुए संबंधित चिकित्सीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आमजन हेतु पेयजल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं स्वास्थ्य केंद्र परिसर में नर्सरी विकसित करने के निर्देश दिए।