सरनाऊ। पंचायत समिति के वासन देवडान की सरकारी गर्ल्स हाई स्कूल में मुख्यमंत्री निशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत कक्षा 9 की 18 छात्राओं को समारोह आयोजित कर साइकिलें वितरित की गई। साइकिल वितरण समारोह प्राचार्य पूनमाराम मांजू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मांजू ने कहा कि इन समारोहों का मकसद छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना और उनकी पहुंच को सुगम बनाना होता है। कार्यक्रम के दौरान 18 छात्राओं को साइकिलें वितरित की गई। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। साइकिल वितरण कार्यक्रम में में अभिभावक भी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम के अवसर पर अध्यापक अजीतसिंह यादव, बजरंग लाल, सुनील विश्नोई, विश्रामसिंह, हनुमान कोली, मानाराम मेघवाल, नारणाराम चौधरी, हंसाराम मेघवाल, अनोपराम रूपाराम, रमेशकुमार चौधरी, पदमाराम चौधरी, सहित कई अभिभावक उपस्थित थे। वही स्थानीय विद्यालय की छात्रा सकी कुमारी / मावा राम को टेबलेट मिलने पर विद्यालय परिवार द्वारा अभिनंदन किया गया।