रानीवाड़ा। पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशन में गत 2 नवंबर को पुलिसथाना रानीवाड़ा में गैंग रेप के मामले की गंभीरता को देखते हुए आवडदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर एवं पुलिस उपाधीक्षक भवानीसिह इन्दा के निकटतम सुपरविजन में दीपसिह चौहान नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना रानीवाडा मय पुलिस टीम द्वारा प्रकरण मे वांछित फरार आरोपी नरेश कुमार पुत्र चतराराम जाति मेघवाल उम्र 29 साल, निवासी डोडवाडिया, पुलिस थाना रानीवाड़ा को दस्तयाब कर अग्रिम अनुसंधान हेतु वृताधिकारी रानीवाडा को पेश किया, जिस पर मुलजिम नरेश कुमार को प्रकरण मे गिरफ्तार किया गया है। मुलजिम से प्रकरण मे अग्रिम अनुसंधान जारी है।
इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी में भवानी सिह आरपीएस वृताधिकारी वृत रानीवाडा सहित दीपसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना रानीवाडा, पारसाराम हैड कानि, किशोर कुमार कानि, और भेराराम कानि पुलिस थाना रानीवाडा का खास सहयोग मिला।