सांचौर जिले के रानीवाड़ा पुलिस ने नकली सोने को असली बताकर आमजन को ठगने में लगे गैंग को बेनकाब करने में सफलता हासिल की है। इस घटना की जांच करने और तह तक जाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पडी। आखिर सफलता हासिल हो ही गई।
थानाधिकारी दीपसिंह चौहान बताते है कि एक पीडित व्यक्ति ने 11 सितंबर को रिपोर्ट देकर बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उससे सम्पर्क कर एक लाख रूपए लेकर असली सोने की जगह नकली देकर फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे देखकर अपने मुखबिरी सिस्टम को अपडेट कर डेढ महिने के बाद सफलता मिली है।
पुलिस ने भीनमाल पुलिस थाने के नरता निवासी दिनेश पुत्र भंवरलाल वागरी को अरेरूट कर पूछताछ में घटना का खुलासा किया। पुलिस ने पांच दिन तक रिमांड लेकर पुलिस घटना का ब्यौरा दिया। पुलिस को कुछ ओर घटनाओं में लिप्त होने की आशंका जता रही है। पूछताछ जारी है।
इस घटना का खुलासा करने में हैड कांस्टेबिल संग्रामाराम, भरतकुमार, श्रवणकुमार सहित रानीवाड़ा थाने की टीम का खास सहयोग मिला।