नगर परिषद जालोर में 2 करोड़, भीनमाल नगरपालिका में 1 करोड़ तथा नवीन घोषित आहोर व सायला नगरपालिका में 40-40 लाख की राशि से सड़कों का होगा निर्माण
जालोर 2 दिसम्बर। राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2024-25 के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से नगरीय निकायों में किये जाने वाले सड़कों के कार्यों के लिए जालोर नगर परिषद क्षेत्र में 2 करोड़, भीनमाल नगरपालिका के लिए 1 करोड़ तथा नवीन घोषित आहोर व सायला नगरपालिका में 40 लाख की राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि स्थानीय निकाय विभाग जयपुर द्वारा बजट घोषणा 17.01/2024-25 के अंतर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से 56 नगरीय निकायों में कुल 295 कार्यों के लिए स्वीकृत 317.50 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं। स्वीकृति के तहत नगर परिषद जालोर में 2 करोड़ की राशि के 4 कार्य, नगरपालिका भीनमाल में 1 करोड़ की राशि के 5 कार्य तथा नवीन घोषित आहोर व सायला नगरपालिका में 40-40 लाख की राशि से 1-1 कार्य करवाया जायेगा।
जालोर विधानसभा क्षेत्र में इन सड़कों का होगा विकास
जालोर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगरपरिषद क्षेत्र जालोर में गिटको होटल से सिरे मंदिर तक सड़क कार्य (1500 मीटर लम्बाई) के लिए अनुमानित 1 करोड़ 42 लाख, वेटेनरी हॉस्पिटल से केनाल हेड पोस्ट ऑफिस सड़क के नवीनीकरण कार्य (350 मीटर लंबाई) के लिए अनुमानित 40 लाख, केनाल सड़क से रूपनगर सड़क के नवीनीकरण कार्य (100 मीटर लंबाई) के लिए अनुमानित 6 लाख तथा विवेकानन्द स्कूल गली से पीएचईडी ऑफिस शिवाजी नगर के नवीनीकरण कार्य (190 मीटर) के लिए अनुमानित 12 लाख रूपये व्यय कर सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से सड़कों का विकास किया जायेगा। इसी प्रकार नवसृजित सायला नगरपालिका में सायला भीलवाड़ी से स्टेट हाईवे-16 तक सड़क कार्य (1100 मीटर लम्बाई) के लिए अनुमानित 40 लाख की राशि व्यय की जायेगी।