जालौर 25 दिसंबर। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा नगर मंडल जालौर द्वारा बूथ संख्या 249, 250 सहित कही बूथों में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म जयंती पर पुष्पांजलि संगोष्ठी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही आज के दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।
नगर महामंत्री एड़वोकेट दिनेश महावर ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के नाते विधानसभा मुख्य सचेतक व जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग उपस्थित थे। वहीं अध्यक्षता नगर अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने की। विशिष्ठ अतिथि के नाते जिला कार्यालय मंत्री व कार्यक्रम जिला सहसंयोजक डिम्पल सिंह चौहान उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्व.अटल बिहारी वाजपेई जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म जयंती पर उनको नमन करता हु। में सौभाग्यशाली हु मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला है।
वे हिन्दी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे, और 1968 से 1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने लम्बे समय तक राष्ट्रधर्म, पाञ्चजन्य (पत्र) और वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत अनेक पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया। उन्होंने प्रधानमंत्री रहते कहीं ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं लाई जिससे आम जन को सीधा फायदा मिला व देश को मजबूती मिली।
कार्यक्रम में नगर महामंत्री दिनेश महावर ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दिलीप सोलंकी दिनेश बारोट गीता बारोट गीता मीणा प्रेमाराम देवासी जबराराम माली गोविंद भील रामदान चारण तुलसी देवी श्रवण ओढ़ सहित कहि जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।