रानीवाडा उपखंड के तावीदर से बडी खबर आ रही है। रूपाराम मेघवाल की रहवासी ढाणी में अग्यात कारणों से आग लग गई। आग की लपटों में 15 ट्रोली चारा जलकर स्वाह हो गया। पास में स्थित छप्परा भी जल गया। चारा के पास खडी ट्रैक्टर और ट्रोली भी आग की चपेट में आ गए। ट्रैक्टर को खोलकर आग से दूर कर दिया परन्तु ट्रोली आग की चपेट में आने से टायर सहित जल गई। तीन कुत्तों के बच्चे भी मारे गए है।
रूपाराम के चिल्लाने पर पास पडोसी दौड कर आए और आग को बुझाने का प्रयास किया परन्तु तब तक सब कुछ जल गया। खबर लगने पर ग्राम विकास अधिकारी धर्मसिंह मीणाख् पटवारी दानाराम देवासी सहित सरपंच प्रतिनिधि मोडाराम मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना कर आहत को राहत दिलाने को लेकर उपखंड अधिकारी के मार्फत जिला कलक्टर को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
दरअसल, खेत का मालिक बाबूलाल धनाजी चौधरी निवासी चिमनगढ है। रूपाराम मलाजी मेघवाल निवासी तावीदर बंटाइदार के रूप में काश्तकार है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सहित जिला कलक्टर को जरिए डिजिटल प्लेटफोर्म मदद की गुहार लगाई है। आग बुझाने में पूर्व सरपंच कृष्णराम देवासी, विद्युत विभाग से अशोक कुमार, रामलाल गुर्जर, प्रेमसिंह देवल, सहित 4 दर्जन लोगों ने मदद की। समाचार लिखने तक आग बुझाने का कार्य जारी है।