रानीवाड़ा | सेवाड़ा गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मालार नाडी में कक्षा पांचवीं के विधार्थियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 5वीं के छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर उन्हें शुभकामनाओं के साथ विदाई दी गई।
इस दौरान सेवाड़ा पीईईओ ओमप्रकाश खिचड़ ने विद्यार्थी जीवन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से मेहनत करके अपनी मंजिल की ओर बढ़ने का आह्वान किया। वहीं एसएमसी अध्यक्ष रणजीत सिंह ऊमट ने कहा कि विदाई जीवन का वह भावुक क्षण हैं जो दुःखी करता है लेकिन जीवन में आगे बढ़ने के लिए किसी को विदाई देनी हो तो वह सुख का कारण होता है।
साथ ही स्कूल के संस्था प्रधान रतिराम गुर्जर ने विद्यार्थियों को अपने लिए सोचे हुए लक्ष्य को अपनी मेहनत व लगन से प्राप्त कर भविष्य में अच्छा करियर बनाने व विद्यालय के साथ ही स्वयं का नाम रोशन करने की बात कही। इस मौके पर करमीराम देवासी, अमराराम विश्नोई, केशाराम, भागीरथराम, पुरणसिंह व देवीलाल सहित कई ग्रामीण और विधार्थी उपस्थित रहे।