सरपंच व ग्राम सेवक की फर्जी मोहर व फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी पटटा बनाकर धोखाधडी करने के प्रकरण में 2 वांछित आरोपी गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्त जोगाराम पुर्व में भी फर्जी रजिस्ट्री के प्रकरण में जेल जा चुका है
जसवंतपुरा। ज्ञानचन्द्र यादव, जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशानुसार जिले में धोखाधड़ी एवं प्रकरणों में वांछित आरोपीयों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मोटाराम आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं अन्नराज राजपुरोहित आरपीएस वृताधिकारी भीनमाल के सुपरविजन में प्रतापसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जसवंतपुरा मय टीम द्वारा 28 अक्टुबर धारा 420, 467, 467, 471, 120बी भादस पुलिस थाना जसवंतपुरा में सरपंच एवं ग्राम सेवक के फर्जी हस्ताक्षर एवं मोहर का प्रयोग कर धोखाधड़ी से पट्टा बनाने में वांछित आरोपीयान जोगाराम पुत्र अजाराम जाति देवासी उम्र 30 साल निवासी सावीदर पुलिस थाना भीनमाल और भैराराम पुत्र निम्बाराम जाति देवासी उम्र 26 साल निवासी दांतलावास पुलिस थाना जसवंतपुरा को गिरफ्तार किया गया। मुलजिमान से फर्जी पटटा बनाने मे संलिप्त अन्य लोगो के सबंध में पुछताछ व प्रकरण में अग्रीम अन्वेषण किया जा रहा है।
थानाधिकारी प्रतापसिंह ने बताया कि आमजन को सुचित किया जाता है कि कोई भी प्लोट, जमीन या प्रोपर्टी खरीदने से पूर्व उसके मालिकाना हक के बारे में तहकीकात अवश्य करे जिससे आप फर्जीवाडे के शिकार होने से बच सकते है।