सरनाऊ। सरनाऊ पंचायत समिति के निकटवर्ती कूड़ा ग्राम मुख्यालय राजीव गांधी भवन सभागार में मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना को लेकर विकास अधिकारी किसनाराम गोदारा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में विकास अधिकारी गोदारा ने कूड़ा ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में इस योजना से अभी तक जो व्यक्ति जुड़े हुए नही है उनको इस योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु वार्ड पंच एवं ग्राम पंचायत के कार्मिकों को जिम्मेदारी दी। चिकित्सा विभाग के कार्मिकों को निर्देश दिए कि वे जिला रसद अधिकारी से ग्राम पंचायत के नोन एनएफएसए परिवारों की सूची प्राप्त कर एक कार्य योजना बनाकर ग्राम पंचायत में वार्डवार सूची का चयन कर अधिक से अधिक लोगों का इस योजना में पंजीयन करावे ताकि बीमारी के समय लोगों को निःशुल्क उपचार का पूरा लाभ मिले।
ग्राम विकास अधिकारी आसुराम ढाका ने ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में इस योजना से जुड़े एवं कितने व्यक्ति अभी तक वार्ड में इस योजना से जुड़ने से वंचित है कि सूची भी पेश की। पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भाणाराम देवासी ने कहा कि वे इस योजना से वंचित लोगों को योजना से जुड़वाये जाने हेतु व्यक्तिगत रूप से रूचि ले एवं प्रत्येक घर के व्यक्ति को योजना से जोड़े ताकि आने वाले समय में यदि कोई व्यक्ति को इस बीमा योजना के तहत निःशुल्क उपचार मिलता है तो वह हमेशा अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि की तारीफ करें।
इस मौके पर सरपंच महादेवा राम मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी आसु राम बिश्नोई समस्त वार्ड पंच,ग्राम पंचायत स्तरीय समस्त कार्मिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।