सांचौर लोकसभा आम चुनाव 2024 संबंधी बैठक संपन्न
सांचौर 27 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2024 के संबंध में बुधवार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सांचौर प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में निर्वाचन से जुड़े विभिन्न दलों के प्रभारियों की बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सांचौर प्रमोद कुमार ने सहायक व्यय पर्यवेक्षक(ए.ई.ओ), स्थैतिक निगरानी दल(एस.एस.टी), वीडियो निगरानी दल(वीएसटी), वीडियो अवलोकन दल(वी.वी.टी) एवं लेखा दल(ए.टी) के प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की वीडियोग्राफी तथा वाहनों की तलाशी के दौरान प्राप्त होने वाली अवैध नगदी एवं अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ नियमों अनुसार सीजर कार्यवाही करे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में स्थापित एस.एस.टी चौकियों के माध्यम से चौकस व कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
बैठक में सहायक व्यय पर्यवेक्षक ठाकराराम, नरेश मोदी , वीएसटी प्रभारी ललित सिंह राठौड़, जोइताराम, वीवीटी प्रभारी लाडुराम, नायब तहसीलदार ईश्वरलाल सोलंकी, गणपत लाल बिश्नोई सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।