जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
सांचौर 9 मई। जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने जिले की सड़कों पर चिह्नित किए गए ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने एवं एन.एच. मार्ग से जुड़ रही ग्रामीण क्षेत्रों की लिंकिंग रोड पर स्पीड ब्रेकर निर्माण एवं संकेतक बोर्ड के माध्यम से सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने सांचौर नगरीय क्षेत्र में निर्धारित स्टैंड पर भारी वाहनों के ठहराव को सुनिश्चित करने एवं नगरीय क्षेत्र से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड पर अवैध अतिक्रमण हटाने संबंधी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बाल वाहिनियों एवं मेडिकल एंबुलेंस के फिटनेस सर्टिफिकेट सुनिश्चित करने, ट्रैक्टर एवं ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर टेप चिपकाने संबंधी एवं सड़क सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे सिस्टम को सशक्त बनाने के लिए निर्देशित किया।
जिला कलेक्टर ने नगर परिषद के अधिकारियों को सांचौर शहर में ट्रैफिक के बेहतर संचालन के लिए पार्किंग जोन बनाने हेतु निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी, एडिशनल एसपी सुरेश कुमार महरानियां, उपखंड अधिकारी सांचौर प्रमोद कुमार, जिला सीएमएचओ डॉ बाबूलाल बिश्नोई, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी अमृतलाल देवपाल, डीटीओ सुजानाराम चौधरी, डीवाईएसपी जेठूसिंह करनोत, एनएचएआई के साइट इंजीनियर सोनाराम सहित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।