रानीवाड़ा तहसील क्षेत्र की सरकारी मिडिल स्कूल मारवाड़ कोरी के संस्था प्रधान जगताराम चौधरी ने बताया कि पिछले एक महीने से विद्यालय में बच्चों के पीने के लिए पानी की समस्या बनी हुई है। प्रत्येक 2 दिन में विद्यालय में एक टैंकर पानी की जरूरत होती है और 2 दिन में एक टैंकर डलवाना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इस समस्या को लेकर दो बार शिकायत दर्ज की गई लेकिन पीएचईडी के कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं कर बहानेबाजी की जा रही है।
संस्था प्रधान का मोबाइल भी जेईएन ने ब्लॉक मोड में डाल दिया है। गांव के लाइनमैन नरपत कुमार भी लापरवाही का रवैया अपना कर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। विद्यालय में आने वाली पाइपलाइन पर कहीं अवैध कनेक्शन होने के कारण विद्यालय में पानी की आपूर्ति बाधित हुई है।
विद्यालय में सोलर प्लांट लगा हुआ है लेकिन उसका पानी पीने के लायक नहीं है। खाली बर्तन धोने लायक है। इस गंभीर समस्या को लेकर स्टूडेंट सहित उनके अभिभावक भी परेशान नजर आ रहे हैं। गांव के मौजीज लोगों ने समस्या के समाधान को लेकर जिला कलेक्टर को पत्र के द्वारा गुहार लगाई है।