रानीवाड़ा। सांचौर जिले के खारा गांव के निवासी चिकित्सक बुधाराम विश्नोई का चयन नीट पीजी परीक्षा के राज्य सेवारत कोटा से राजस्थान में तीसरी रैंक से चयन हुआ है। चयन से बिश्नोई परिवार सहित गांव में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
बता देते है कि अभी जारी हुए नीट पीजी परीक्षा के नतीजों के तहत एसएमएस मेडिकल कॉलेज काउंसलिंग बोर्ड ने एनबीईएमएस से प्राप्त रैंक जारी की। जिसमे डॉ बुधाराम विश्नोई की तीसरी रैंक आने से परिवार में खुशी का माहौल छाया रहा। डॉ विश्नोई वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करडा में चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत है। इस चयन के बाद वो एमडी (रेडियोलॉजी ) की तीन वर्ष की विशेज्ञता की डिग्री करेंगे।
बता देते है कि रानीवाड़ा क्षेत्र में पूर्व में भी रेडियोलोजी में एमडी डिग्री के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज बीकानेर में रानीवाड़ा शहर निवासी डॉ. भागीरथ सिंह पुत्र मंछाराम परिहार का चयन हुआ था। माना जाता है कि रेडियोलोजी की ब्रांच अधिकतम स्कोर वालों को ही हासिल होती है। रानीवाड़ा क्षेत्र के लोगों ने बधाईयां दी है।