ग्राम विकास अधिकारी भाणाराम बोहरा ने अधिक से अधिक बालिकाओं व महिलाओं को भी इस आवाज दो एप को डाउनलोड कर जरूरत पड़ने पर उपयोग करने की बात कही
जालोर जिले में पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में पुलिस विभाग ने अनोखी मुहिम शुरू की है। डीएसपी रानीवाड़ा शंकरलाल मंसूरिया व थानाधिकारी सवाईसिंह राठौड़ ने मंगलवार को ग्राम पंचायत कार्यालय में स्पीक अप यानि आवाज दो महिला सशक्तिकरण और जागरूकता कार्यक्रम का आगाज किया।
मंसूरिया ने कहा कि महिला अत्याचार और बाल अत्याचार पर रोकथाम के लिए हमने इस मुहिम की शुरूआत की है। इसमें किसी भी पीड़ित को थाने में नहीं जाना पड़ेगा। एक कॉल के माध्यम से ही उनकी समस्या पर एक्शन लिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब तक हमें इस सुविधा के मार्फत शिकायतें मिलने लगी है। जिनमें हमारी काफी अच्छी प्रतिक्रिया रही है।
थानाधिकारी राठौड़ ने कहा की अपराध के पीछे लोगों की एक ही सोच है की महिलाएं कमजोर हैं। इसी सोच के कारण महिलाओं के साथ अपराध होते हैं। समाज में शिक्षा व आर्थिक विकास के बढ़ते प्रतिशत पर बोलते हुए उन्होंने कहा की हमें इसी तरह महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम विकास अधिकारी भाणाराम बोहरा ने अधिक से अधिक बालिकाओं व महिलाओं को भी इस आवाज दो एप को डाउनलोड कर जरूरत पड़ने पर उपयोग करने की बात कही है।
इस मौके पर सरपंच जेठीदेवी मफाराम भील, उपसरपंच अल्का बोहरा, जिला परिषद सदस्या निकिता, शिवजीतसिंह, नानजीराम देवासी सहित थाना क्षेत्र की सुरक्षा सखी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, साथिन, एएनएम, एवं महिलाओं सहित कई जनें मौजूद रहे।