रानीवाड़ा। जगतगुरू तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज की दिव्य आशीष के साथ 14 से 16 नवंबर तक सोजत के सतलोक आश्रम में भव्य दिव्य धर्म यज्ञ दिवस समारोह मनाया जाएगा। भव्य समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है।
उपदेशी सेवादार मंछाराम दास ने बताया कि 511वें दिव्य समारोह के दौरान विशाल भंडारा, विशाल सत्संग समारोह, दहेजमुक्त विवाह, अखंड पाठ, निशुल्क नाम दीक्षा, रक्तदान शिविर सहित कई तरह के कार्यक्रमों का तीन दिन तक आयोजन किया जाएगा।
आपको बता देते है कि संत रामपाल महाराज कबीर साहेब के दिए दिव्य दर्शन के संवाहक है। इनके मंगल प्रवचन ईश्वर और साधना चैनल पर रोजाना सुबह प्रवचन देखने और श्रवण करने का लाभ लिया जा सकता है। संस्था की ओर से निशुल्क पुस्तक भी भेजने की व्यवस्था है।
सेवादार जोईताराम दास रोपसी बताते है कि संत रामपाल महाराज के समाजहित में कुछ उद्दैश्य तय कर रखे है। जैसे भ्रष्टाचार को समाप्त करना, भूमंडल को सतभक्ति देकर मोक्ष प्रदान करना, समाज से जातिपांति के भेद को खत्म करना, युवाओं में नैतिक और आध्यात्मिक जागृति लाना, नशामुक्त समाज की स्थापना, दहेज समाप्त करना, शांति भाईचारा स्थापित करना सहित स्वच्छ सुंदर समाज बनाना है।
दिव्य समारोह को सफल बनाने में मंछाराम दास, जोईताराम दास रोपसी, वगताराम दास बिलड, रमेशदास एडवोकेट, जोईताराम दास आजोदर, रमेशदास तहसील रानीवाड़ा, रणजीतदास मालवाडा, जैसारामदास चिमनगढ, उत्तमदास रानीवाडा, सांवलाराम दास जालेरा कल्ला, बुधारामदास वाडा द्वारा क्षेत्र में पोस्टर, बैनर लगाकर और ध्वनि विस्तार यंत्र से संत रामपाल महाराज के सानिध्य में आयोजित 14 से 16 नवम्बर को दिव्य धर्म यज्ञ भण्डारे में आने हेतु समस्त मानव समाज को निमंत्रण देने का प्रसार प्रचार जैसा दिव्य कार्य किया जा रहा है।