भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष उम्मेद सिंह रेबारी के प्रयास रंग लाए, उन्होंने टीम बनाकर सहयोग राशि के लिए देशभर में की यात्राएं, मंत्री धारीवाल व पूर्व मंत्री रतन देवासी ने जमीन का करवाया था आवंटन
जालोर। देवासी समाज में जागरूकता बढ़ती ही जा रही है। अब समाज के नौजवान का रूख पढ़ाई की ओर हो चला है। एसबीसी के आंदोलन के बाद मिली आंशिक सफलता के बाद समाज के नेता आगे आए है। समाज में ऐसे भी खूब नेता व सामाजिक सख्सियतें है जिन्होंने समाज के लिए खूब त्याग कर इमारते बनाई। ऐसी ही एक इमारत का लोकार्पण कल शैक्षणिक राजधानी कोटा में किया गया है। लोकार्पण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के करकमलों से किया गया है। इस मौके पर कोरा सरपंच खेमराज देसाई भी मौजूद रहे।
आपको बता देते है कि अखिल भारतीय (रैबारी) महासभा विकास संस्था के नवनिर्मित छात्रावास का जो कल लोकार्पण किया गया है। उसमें सर्वाधिक अर्थ का सहयोग मारवाड़ से गया है। मारवाड़ में भी जालोर से सर्वाधिक धन संग्रहण का लाभ मिला है। जिसमें समाज के वरिष्ठ उम्मेदसिंह जयपुर के श्रम की तारीफ करनी होगी। इस कार्य ये देवासी समाज के बच्चों को बेहतरीन उच्च शिक्षा की तालीम हासिल करने के लिए रहवास की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
इस छात्रावास के लिए जमीन का आवंटन मंत्री शांति धारीवाल एवं पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी के प्रयासों से किया गया था। बाद में प्रदेशभर से समाज की संस्थाओं ने अर्थ सहयोग देने से आज भव्य इमारत खड़ी हो पाई है। लोकार्पण में मंत्री शांति धारीवाल, पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी, पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी, जेतेश्वरधाम के महंत पारसराम महाराज, पुष्कर से रामरघुनाथदास महाराज का नाम भी शिला पट्टिका पर उकेरित किया गया है। पर कोई कारणवश कांग्रेस से कोई नेता व निर्माण समिति के अध्यक्ष उम्मेदसिंह इस समारोह में उपस्थित नही हो पाया। कार्यक्रम में सरंक्षक दौलतराम, अध्यक्ष मेघराम रायका, लक्ष्मण मकवाणा, मदनलाल भोपाजी सहित गोविंद खटाणा मौजूद रहे।