सांसद देवजी पटेल का जताया आभार
सांचौर 16 दिसम्बर, 2023
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-68 पर सांचोर शहर में एलिवेटेड हाईवे की स्वीकृति जारी होने पर शनिवार को स्थानीय लोगों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहीर कर क्षेत्रीय सांसद देवजी एम पटेल का आभार जताया।
ज्ञात होगा की सांचौर शहर के बीचों बीच से नेशनल हाईवे-68 गुजरात है, जिससे ट्राफिक जाम एवं दुर्घटनाओं का अंदेशा हमेशा बना रहता है। क्योंकि उक्त हाईवे पर सांचौर-रानीवाड़ा-मंडार स्टेट हाईवे और सांचौर-भीनमाल-जालोर मुख्य मार्गो का क्रॉसिंग है, जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं घटित होती रहती है, पिछले समय से कई लोगों की अकाल मृत्यु हो चुकी है।
इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पिछले लंबे समय से स्थानीय सांसद देवजी पटेल प्रयासरत थे। उन्होंने संसद में भी इसका कई बार मुद्दा उठाया था तथा उन्होंने नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी व्यक्तिगत मुलाकात इनका निस्तारण करवाने की मांग रखी थी।
नितिन गडकरी ने सांसद की बात को स्वीकार करते हुए उन्होंने तत्काल अधिकारियों को इसकी डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये। जब डीपीआर तैयार होने पर उन्होंने तत्काल उक्त हाईवे की सैद्धांतिक स्वीकृति जारी कर अधिकारी से निविदा आमंत्रित करने के आदेश दिये।
सांसद देवजी पटेल ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि यह सांचोर की एक बड़ी विकट समस्या थी, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जनहित में निस्तारण कर चार लाईन एलीवेटेड हाईवे की स्वीकृति जारी की, इसके लिए स्थानीय लोगों की ओर से उनका आभार व्यक्त करता हूॅ।
उन्होंने बताया कि सांचोर शहर में ट्राफिक एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-68 पर धर्मकांटा कॉलोनी से अमृतसर-जामनगर भारतमाला परियोजना गरडाली तक करीबन 6.20 किमी चार लाईन हाईवे निर्माण किया जायेगा, जिसमें मुख्य शहर में एलीवेटेड हाईवे का निर्माण होगा।
’’सांचोर की एक बड़ी विकट समस्या थी, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जनहित में निस्तारण कर चार लाईन एलीवेटेड हाईवे की स्वीकृति जारी की, इसके लिए स्थानीय लोगों की ओर से उनका आभार व्यक्त करता हूॅ’’ – देवजी एम पटेल, सांसद