भीनमाल। नए जिलों के गठन में जल्दबाजी होने और रानीवाड़ा तहसील के लोगों से राय नही लेने से कई गांवों के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। भीनमाल से सटे चितरोड़ी सहित कई गांव इसके उदाहरण है। अब संघर्ष के लिए ग्रामीण सड़क पर उतर रहे है।
चितरोडी संघर्ष समिति के कार्यकर्ताआंे द्वारा आगामी कार्ययोजना को विस्तार देने हेतु कल 23 दिसम्बर 2023 वार शनिवार से संघर्ष यात्रा को विभिन्न गावों का दौरा करते निकाली जाएगी। जिसमे दोपहर 1 बजे चितरोडी, 3 बजे आलड़ी व 5 बजे सांवलावास का समय रहेगा। इस दौरान युवा व किसान साथियों से चर्चा कर जनसम्पर्क के माध्यम से संगठन विस्तार को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
25 दिसम्बर को एसडीएम भीनमाल के मार्फत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन दिया जाएगा। समिति के संयोजक ललित राजपुरोहित ने बताया कि भीनमाल तहसील से सीमावर्ती चितरोड़ी राजस्व सर्कल के गाँव वर्तमान में गलत परिसीमन से रानीवाड़ा में है, जो अब भीनमाल से जुड़ना चाहते है।
दूसरी ओर रानीवाड़ा संघर्ष समिति ने चेतावनी देकर रानीवाड़ा तहसील को सांचौर जिले से हटाकर जालोर जिले में या भीनमाल को नया जिला बनाकर उसमें जोड़ने विरोध प्रदर्शन करने का कहा है। पूर्व में इन्ही मांगों को लेकर रानीवाड़ा में 54 दिन धरना दिया गया था, बाद में आचार संहिता लगने से धरने को स्थगित कर दिया गया था। अब मांगे नही मानने पर धरना वापिस दिया जा सकता है।