जालोर। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय शुरु हुए जिले के विकास कार्यो को शीघ्र पूरा करने के सम्बंध में समस्त कांग्रेसजनों ने आज दोपहर 1.00 बजे मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर जालोर द्वारा एक ज्ञापन प्रशिक्षु आरएएस अधिकारी को जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल के नेतृत्व में सौपा।
जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत ने बताया कि जिस तरह जालोर जिले की जनभावनाओं के अनुरूप पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल में जालोर को विकास कार्यो की सौगाते प्रदान की थी,जो कि जिले के लिए बहुत महत्वपूर्ण थी। सरकार बदलने के पश्चात आज एक वर्ष होने को आये है मगर इन जनहितैषी कार्यो को या तो रोक दिया गया या बहुत ही धीमी गति से चल रहे है।
इस संबंध में कई बार ज्ञापन देने,धरना प्रदर्शन करने के बावजूद भाजपा सरकार मोन है। बिजली पानी की समस्या विकराल रुप धारण कर रही है,गहलोत सरकार द्वारा शुरू चिकित्सा सुविधाए लगभग बंद सी पड़ी है। किसान पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे है।लेकिन भाजपा सरकार उनकी सुनवाई नही कर रही है। भाजपा सरकार कांग्रेस सरकार के समय की योजनाओं के नाम बदलकर आमजन में भर्मक प्रचार कर रही है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष जुल्फिकार अली भुट्टो,जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत,नगराध्यक्ष मुमताज अली,वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेंद्र दवे,बसंत सुथार,लक्ष्मण सिंह सांखला,मिश्रीमल गहलोत, सुरेश मेघवाल,बंशीलाल माली कार्तिक दवे,सुरेश कलमाडी,सुरेश सोलंकी सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।