मालवाड़ा। हुआदेवी मानाराम महाविद्यालय मालवाड़ा (R) में दही हांडी उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि बलवंत पुरोहित, संस्था के निदेशक तरुण गहलोत, विक्रम पुरोहित, कॉलेज प्रभारी प्रकाश मोदी ,S.V.M के प्रधानाचार्य अशोक दान चारण ने श्री कृष्ण भगवान की पूजा कर दही हांडी प्रतियोगिता का प्रारंभ कराया।
प्रतियोगिता में सबसे पहले छात्रों की टीम ने भाग लिया, जो 20 फीट की ऊंचाई पर टंगी हांडी को छात्रों ने तीन लेयर में नीचे से ऊपर तक एक पिरामिड बनाया प्रथम प्रयास में फोड़ने में सफल रहे और हांडी फोड़ने वाले विद्यार्थियों को अतिथि एवं निदेशक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलवंत पुरोहित ने बताया महाविद्यालय एवं विद्यालय में धार्मिक आयोजन और संस्कार हमें हमारी संस्कृति, परंपराओं से जोड़े रखते हैं। गहलोत ने बताया भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं को याद करते हुए दही हांडी का पर्व मनाया जाता है।
भाद्र पक्ष महीने की कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, इस दिन को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम में नारायण दान जी चारण द्वारा मंच संचालन कर श्री कृष्ण भगवान के दही हांडी उत्सव के महत्व को बताया।
इस अवसर पर जय किशन बिश्नोई, होस्टल प्रभारी दिनेश माली, छैलसिंह रावणा राजपूत, रमणलाल सोलंकी, दिलीप छीप,पप्पू राम कुमावत, आशीष माली सहित समस्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।