राजस्थान के अरबुंदाचल के पहाड़ों से निकलने वाले बरसाती पानी पर आधारित उत्तर गुजरात का दांतिवाडा डैम आज ओवरफ्लो हो गया। आज गुजरात सरकार के सिंचाई विभाग के निर्देशानुसार एक गेट खोल दिया गया। इस प्रक्रिया से पूर्व कमांड क्षेत्र के तमाम गांवो को सूचित कर दिया गया था। आज डैम पर लगे सायरन को बजाकर गेट खोल दिया गया।
डैम में बनास नदी जो की माउंट आबू के पहाड़ों से निकलती है। उसका पानी आता है। माउंट पर आज भी बरसात जारी है। डैम में निरंतर पानी की आवक जारी है। ऐसे में पानी को नदी में छोड़ना जरूरी है। पानी की आवक बढ़ने पर दूसरे गेट भी खोले जा सकते है। अभी बांध का लेवल 600 फिट हो गया है। सीपू डैम के अभियंता ने बताया की दांतिवाड़ा डैम से रोजाना 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।
बता देते है की इस बांध से राजस्थान को कोई फायदा नही है। माही बजाज नदियों के साथ बनास नदी के पानी का पूरा का पूरा फायदा गुजरात उठा रहा है। जबकि पानी राजस्थान का है। ऐसे में कम से कम माही नदी से तो गुजरात का अधिकार खत्म होना चाहिए। जिसके लिए राजस्थान के किसान संघर्षरत है। मामला हाईकोर्ट में भी विचाराधीन है।