सांचौर 6 जुलाई । जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने शनिवार को बागोड़ा उपखंड स्थित नरसाणा ग्राम में पंचायत कार्यालय, पटवार भवन तथा धुम्बड़िया ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यरत कार्मिकों को पटवार भवन की स्वच्छता, रिकॉर्ड संधारण एवं बैठक व्यवस्था संबंधी कार्यों को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन के हितों के कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने राजकीय कार्यालयों में स्वच्छता, अनुशासन एवं गुणवत्ता के उच्चतम मापदंड स्थापित करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर बागोड़ा तहसीलदार नीरज कुमारी, नायब तहसीलदार मीठालाल जोशी, ग्राम विकास अधिकारी अमराराम पुरोहित सहित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।
जिला कलेक्टर ने किया पौधारोपण
जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने बागोड़ा स्थित विद्युत विभाग के जीएसएस परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिले में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक पौधे लगाए।