जिला कलक्टर ने सीएचसी रानीवाड़ा का निरीक्षण कर प्रभारी अधिकारी से विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए अनीमिया रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आइएफए खुराक का वितरण कर आमजन को लाभान्वित करने की बात कही। उन्होंने सीएचसी सेंटर पर विभिन्न वार्डों का अवलोकन करते हुए मरीजों से वार्ता कर सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सीएचसी सेन्टर पर साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतरीन बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत दवाईयों का स्टॉक सुनिश्चित करने सहित मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
इसके उपरांत शारदे बालिका छात्रावास देवपुरा का अवलोकन कर व्यवस्थाएं जांची तथा उपस्थित बालिकाओं से छात्रावास में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, बीसीएमओ डॉ. वासुदेव जोशी, सीएचसी प्रभारी डॉ.बाबूलाल पुरोहित सहित अन्य अधिकारी-कार्मिक साथ रहे।