सरनाऊ। पंचायत समिति के निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दाता के खेल मैदान में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक 2022 का सफल समापन समारोह बड़ी धूमधाम मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि अमलूराम मांजू एवं अध्यक्षता रघुनाथ राम बिश्नोई पीईईओ दाता, पूर्व सरपंच ईश्वरलाल मांजू, उपसरपंच कालूराम जाणी, तेजाराम मांजू, कैप्टन हरिराम जाणी, राणाराम चौधरी, नाथाराम चौधरी, भंवरलाल मांजू, चोखाराम वरड़, भागीरथ डारा,हरचंद राम चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में समापन समारोह आयोजित हुआ।
इस दौरान प्रतियोगिता सचिव रघुनाथ बिश्नोई प्रधानाचार्य ने बताया कि इस दौरान 111 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें उद्घाटन मैच कबड्डी का खेला गया। जिसमें दाता ए टीम विजेता रही,वॉलीबॉल मैच में दाता सी टीम विजेता रही, टेनिस बॉल क्रिकेट में दाता ए टीम विजेता रही,शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में दाता ए विजेता रही,हॉकी खो-खो में भी दाता ए टीम विजेता रही। थानाराम, महेंद्र सिंह, गणपत लाल निर्णायक मंडल की अहम भूमिका रही।
प्रतियोगिता प्रतिवेदन महेंद्र सिंह शारीरिक शिक्षक द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य रघुनाथ बिश्नोई द्वारा खेलों का महत्व तथा राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्र में उल्लास के बारे में विस्तार से बताया गया। पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। तेजाराम मांजू द्वारा खेलों के जीवन पर महत्व की चर्चा की। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी व्याख्याता इंदु बिश्नोई के निर्देशन में स्वरचित गीत गायन बालिकाओं द्वारा किया गया साथ ही सांस्कृतिक रंगारंग की प्रस्तुतियां भी दी गई।
मंच संचालन व्याख्याता लालाराम चौधरी ने किया। सभी विजेता टीमों को मुख्य अतिथि द्वारा मेरिट प्रमाण पत्र दिया गया। प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों, SDMC सदस्यों,पंचायत प्रतिनिधियों व खिलाड़ियों प्रधानाचार्य को सहयोग,समन्वय,शांति,सद्भाव बनाए रखने व सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद किया। इस मौके पर भारी तादाद में खेलकूद प्रेमी, ग्रामीण, स्कूल स्टाफ समेत स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।