रानीवाड़ा कस्बे के संत राजेश्वर चौक पर स्थित श्री राजाराम बालिका शिक्षण संस्थान की ओर से संचालित गर्ल्स हाई स्कूल में आज मंगलवार को 12वीं कला वर्ग का विदाई समारोह हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विदाई लेने वाली बालिकाएं भावुक होकर शिक्षिकाओं से गले मिलकर स्कूल से भारी मन से रवाना भी हुई।
इससे पहले, विदाई समारोह की शुरूआत मंगलवार दोपहर को मां सरस्वती वंदना और दीप प्रजवल्लित के साथ होकर संबोधन के साथ हुआ। गर्ल्स स्टूडेंट्स को संस्था के सरंक्षक सेवानिवृत आरपीएस वीराराम, अध्यक्ष हिंदुराम, प्रबंधक मताराम, गार्जन गिरधारीसिंह, दीपाराम वडलू, प्रवीण, कृष्णकुमार रतनपुर सहित कई आचार्य और शिक्षिकाओं ने मोटिवेशन स्पीच के साथ उत्साहित किया।
मेहमानों ने अपने मुखारविंद से बच्चों को उत्साहित कर परीक्षा की तैयारियों, मुक्त तनाव के साथ शिक्षा हासिल करना, योगा ध्यान, अनुशासन, सादगी, संस्कारित माहौल के बारे में संबोधन दिया। उन्होंने शिक्षा के साथ समावेशी दृष्टिकोण को विकसित कर आत्मसात करने की अपील की। शैक्षणिक गतिविधियों के साथ रचनात्मक क्रिएटिव नवाचार करने, लेखन कार्यो में सिद्धहस्त होने के गुर सिखाए।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी किसी भी विद्यालय या सामाजिक जीवन की नींव होते है। उनका वर्तमान जितना वैचारिक एवं कार्यशैली की दृष्टि से मजबूत होगा। एक बेहतरीन भविष्य की कल्पना उतनी ही साकार होगी। हमें गर्व है, हमारे विद्यालय के होनहार बच्चे विद्यालय का निरंतर मान बढ़ा रहे है, जिससे यह विद्यालय एवं संस्था उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
आज के कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन और योजना हिन्दी माध्यम कक्षा 11वीं के विद्यार्थियांे की ओर से बनाई गई। व्यवस्था प्रबंधन में भी महत्वपूर्ण योगदान उन्हीं की ओर से किया गया। 12वीं के विद्यार्थियों का मौली, तिलक, गुड़, गुलाल से स्वागत किया। उनकों अतिथियों के हाथो प्रभु श्री रामलला की तस्वीर के साथ स्मृति चिन्ह भेंट किया। अन्य कक्षा के विद्यार्थियों की ओर से फोल्डर फाइल और डायरी पैन दिए गए। उसके बाद कुछ बच्चों ने अपने अनुभव सांझा किए, कविता, नृत्य की भी प्रस्तुति हुई।