रानीवाड़ा। सरकारी हाई स्कूल दईपुर की कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का आशीर्वाद और विदाई समारोह का आयोजन आज विद्यालय प्रांगण में बडे हर्षाेल्लास के किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मोटिवेशनल स्पीकर रमेशकुमार आंजणा ने विद्यार्थियों को भावी जीवन के लिए तैयार रहने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।
विशिष्ट अतिथि सवदाराम चौधरी ने सोशल मीडिया से दूर रहकर पढाई पर फोकस करने पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीईईओ मुकेशकुमार चौधरी ने करते हुए परीक्षा के दौरान पेपर हल करने के गुर सिखाए और चरित्रवान बनने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विदाई लेने वाले विद्यार्थियो ने विद्यालय को सांउड सिस्टम भेंट किया और स्टॉफ की ओर से विद्यालय में 43 इंच का स्मार्ट टीवी भेंट किया। अतिथियों और अध्यक्ष ने विद्यार्थियांे के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विदा लेने वाले विद्यार्थियों को श्रीफल मोमेण्टों और पेन भेंट कर और माला पहना कर विदाई दी गई।
कार्यक्रम का संचालन प्रकाश कुमार गर्ग की ओर से किया गया। इस मौके पर प्रवीणकुमार देवासी व्याख्याता, राजेन्द्रकुमार लोहार, रमेशकुमार चौधरी, वचनानन्द देवासी पाल, रमेशकुमार सेवाडा, गणपललाल विश्नोई, मफाराम चौधरी, मोहमम्द खान, मकनाराम, परमार अशोक भाई, बंजरगलाल गरवा, गिर्राज मीणा, सहित समस्त विद्यालय स्टॉफ उपस्थित था।