श्रीमती संगीता देवी पत्नी सुरेश कुमार माली निवासी मालवाड़ा (सांचौर) के डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां से उन्हें आगे किसी बड़े स्वास्थ्य केंद्र पर जाने की सलाह दी परिजन गर्भवती महिला को लेकर रानीवाड़ा के एक निजी अस्पताल में पहुंचे जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद भी डिलीवरी नहीं हुई तो वहां के डॉक्टर ने सिजेरियन ऑपरेशन का बोला परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः नॉर्मल डिलीवरी की आस लिए रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा विश्वास दिलाया और मात्र कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवा कर परिजनों को राहत प्रदान की.
- रामसीन में भीनमाल रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती मेथी देवी पत्नी श्री मोता राम जी देवासी निवासी गुड़ा (सिरोही) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां से उन्हें आगे जाने की सलाह दी परिजन गर्भवती महिला को लेकर रामसीन में भीनमाल रोड पर स्थित एक नए निजी अस्पताल में पहुंचे वहां पर कुछ देर भर्ती रखने के बाद भी डिलीवरी नहीं हुई तो वहां के डॉक्टर ने सिजेरियन ऑपरेशन करना अनिवार्य बताया परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः वहां से रवाना होकर वाया सिरोही होते हुए रेवदर पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशल डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण विश्वास दिलाया और मात्र कुछ समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया. - गर्भवती महिला के गर्भ में उल्टा बच्चा होने की वजह से सिरोही के सबसे बड़े अस्पताल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती चतरू देवी पत्नी श्री मोतीलाल जी देवासी निवासी कृष्णगंज (सिरोही) को डिलीवरी का दर्द आने पर परिजन सिरोही के सबसे बड़े अस्पताल ले गए हैं जहां जांच के दौरान पता लगा की गर्भवती महिला के गर्भ में उल्टा बच्चा है जिसकी वजह से वहां के डॉक्टर ने बच्चे की सुरक्षा को देखते हुए सिजेरियन ऑपरेशन का बोला अन्यथा बच्चे की जान का जोखिम बताया परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः नॉर्मल डिलीवरी की चाह में रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा विश्वास दिलाया कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवा कर परिजनों को राहत प्रदान की. - हाई रिस्क डिलीवरी जिसमें गर्भवती महिला का ब्लड प्रेशर (बी पी)बढ़ा हुआ, खून मात्र 6 ग्राम और पूरे शरीर में सूजन होने के बावजूद डॉक्टर एस एस भाटी ने नॉर्मल डिलीवरी करवा कर परिजनो को राहत प्रदान की
श्रीमती कमी देवी पत्नी श्री अमराराम जी चौधरी निवासी हरनी अमरपुरा (रेवदर) ने डिलीवरी के 9 महीनो में ना कभी किसी भी प्रकार की जांच करवाई ना सोनोग्राफी करवाई और ना ही कोई दवाई खाई जिसकी बदौलत गर्भवती महिला में खून की कमी मात्र 6 ग्राम हिमोग्लोबिन, पूरे शरीर में सूजन अथवा हाई ब्लड प्रेशर (बीपी) की वजह से हाई रिस्क डिलीवरी बन गई ऐसी स्थिति में भी डॉक्टर एस एस भाटी ने अपने कई वर्षों के अनुभव का इस्तेमाल कर बिना चीरा बिना टांका के सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवा कर परिजनों को राहत प्रदान की.