मालवाड़ा का एक शख्स ऐसा है जिसे मानव सेवा की लगन लगी हुई है। कोरोना हो यो पशुओं में लंपी की बिमारी। इस शख्स ने हमेशा आगे आकर दानदाता का फर्ज पूरा किया। इनका नाम है डॉ. शांतिलाल माधाणी। रिटायर्ड लाइफ में अब अन्नसेवा का पूरा लाभ ले रहे है। आज मालवाड़ा में वरिष्ठ नागरिक और आदर्श विद्या मंदिर के अध्यक्ष डॉ. शांतिलाल माधाणी ने विकलांग, असहाय आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आज लगभग 25 कीट वितरित किए। बता देते है कि माधाणी 2018 से इस सेवा में अनवरत लगे हुए है।
आज मालवाड़ा के प्रसिद्ध दानदाता और जैन संघ मालवाड़ा के प्रमुख गवरीचन्द मेहता का 80वों जन्मदिन है। खाद्य कीट का वितरण शाह प्रवीण पुत्र वीरचंद माधानी, श्रीमती आशा मेहता, पुखराज जीनगर पूर्व प्रिंसिपल, तेजाराम पुरोहित प्रधानाचार्य, महात्मा गाँधी रा.उ.मा. विद्यालय मालवाड़ा, वरिष्ठ अध्यापक मुकेश जोशी, प्रधानाचार्य अमरनाथ गोस्वामी, सूरजमल व रमेशचन्द्र पुत्र जेठमलजी माधानी के उपस्थिति में बांटे गए। सभी ने गवरीचंद को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी गई।