राजस्थान को तीव्र गति से विकास देने वाला, समग्र सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी और लोक कल्याणकारी बजट – पटेल
जालोर@10 जुलाई, 2024
जालोर-सिरोही पुर्व सांसद देवजी पटेल ने राजस्थान विधानसभा में वित्तमंत्री दिया कुमारी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ‘आपणो अग्रणी राजस्थान‘ के संकल्प को समर्पित राजस्थान को तीव्र गति से विकास देने वाला, समग्र सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी और लोक कल्याणकारी बजट प्रस्तुत करने पर मुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री का आभार व्यक्त किया।
देवजी पटेल ने राजस्थान बजट 2024-25 का स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रदेश के किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के सपनों को साकार करने वाला बजट है। बजट में हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा है।
उन्होने कहा कि इस बजट में संसदीय क्षेत्र जालोर,सिरोही, सांचैर में कई परियोजनाओं एवं कार्यो को सम्मिलित किया गया है जिसके तहत स्थानीय स्तर पर पेयजल हेतु आवश्यकतानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में 2 वर्षों में 20-20 हैण्डपम्प तथा 10-10 टयुबवैल का निर्माण करवाया जायेगा। संसदीय क्षेत्र में विद्युत से वंचित गांवो एवं ढाणियों में आगामी दो वर्षो में घरेलु विद्युत कनेक्शन प्रदान कर आम जनता को राहत प्रदान की जायेंगी।
देवजी पटेल ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार विभिन्न सड़क योजनाओं के तहत प्रदेश में 5 वर्षों में 53 हजार किलोमीटर लम्बाई का सड़क नेटवर्क लगभग 60 हजार करोड़ रुपये व्यय कर विकसित करेगी जो कि एक सराहनीय कदम है जिसके तहत इस बजट में सांचैर-सिद्धेश्वर-पालड़ी सोककियान-आमली-काछेला -बगसड़ी सड़क ;डक्त्.17द्ध 13 किमी राशि 18 करोड़ 50 लाख रूपये, हरजी-पचानवा नदी पर पुल, पादरली-तखतगढ पुल, कवराडा नदी पर पुल (आहौर)- जालौर 19 करोड़ रुपये, एनएच 325 से बिठूडा-चादराई सड़क (10 कि.मी.) 5 करोड़ रुपये, जसवंतपुरा से चितरोड़ी सड़क वाया सुन्धा माता 25 किमी. 12 करोड़ 50 लाख रुपये, किवरली से पांडूरी पुल निर्माण कार्य 7 करोड़ 70 लाख रुपये, देलदर से टाकिया सड़क 12 किमी. 25 करोड़ रुपये, उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य सांचैर-रानीवाड़ा-मंदार-आबूरोड रोड पर ब्भ्ण् 118ध्200ए 5 करोड़ 18 लाख रुपये, जवाई पुल का जीर्णोद्धार कार्य- सिरोही 20 करोड़ रुपये इत्यादी कार्य करवाये जायेंगे।
उन्हाने कहा कि प्रदेश में प्रथम बार 2 हजार 750 किलोमीटर से अधिक की लम्बाई के 9 ळतममद थ्पमसक म्गचतमेेूंले का निर्माण चरणबद्ध रूप से किये जाने हेतु इस वर्ष 30 करोड़ रुपये की लागत से क्च्त् बनाया जाना प्रस्तावित है। जिसक तहत जालौर से झालावाड़ (402 किमी.) को सामिल किया गया है जो कि संसदीय क्षेत्र के विकास को नई गति प्रदान करेगा।
पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए संवेदनशील है। इस बजट में आगामी 5 वर्षों में 4 लाख भर्तियाँ करने का संकल्प लिया है और इस वर्ष के लक्ष्य को भी बढा कर 1 लाख किया गया जो कि युवाओं के लिए वरदान साबित होगा। प्रदेश की भाजपा सरकार ने हमारे वनवासी भाईयो एवं पशुपालको के हित को ध्यान में रखते हुए डपहतंजवतल पशुपालकों हेतु पिण्डवाड़ा-सिरोही में आवासीय विद्यालय का निर्माण 28 करोड़ रुपये की घोषणा की है जिससे घुमतू एवं वनवासी भाईयो के बच्चो को शिक्षा का लाभ प्रदान किया जायेंगा।
पटेल ने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्राों में भी आमजन को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके, इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रा में एक-एक ‘आयुष्मान मॉडल सीएचसी’ स्थापित इसी के साथ सांचैर उप जिला चिकित्सालय को जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नयन किया गया है, वही आयुर्वेद चिकित्सालय सांचैर को आयुष चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया है।
पुर्व सांसद देवजी पटेल ने बतया कि लम्बे समय से सायला वासियो द्वारा मुलभुत सुविधाओं के विस्तार की मांग की जा रही थी जिसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा सायला को नगर पालिका बनाने की घोषणा की गई है जो कि सायला वासियों के लिए खुशी का पल हैं।