रानीवाड़ा शहर के प्रताप चौक पर स्थित रतन मल्टी स्पेशियल्टी हॉस्पिटल में भीनमाल के मरूधर ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 20 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
रतन हॉस्पिटल के महिपाल चौधरी ने बताया कि इस शिविर का आयोजन जिले में ब्लड की कमी के कारण किया गया। ताकि शिविर में युवा पहुंचकर ज्यादा सख्या में रक्तदान करे, जिससे जरूरतमंद लोगों तक रक्त का उपयोग हो सके। लोगों द्वारा रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।
चौधरी ने बताया कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। इस दौरान रानीवाड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष छैलसिंह सोलंकी और देरावरसिंह देवड़ा सहित कई युवाओं ने पहुँच कर रक्तदान शिविर में भाग लिया।
छैलसिंह सोलंकी ने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी ओर व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंद की मदद हो सकेगी। वही देरावरसिंह देवड़ा ने बताया कि रक्तदान महादान है हमेशा लोगों की जरूरत के लिए समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।