सांचोर। श्रम मंत्री सुखराम बिश्नोई ने सांचौर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में नए कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लिया। बता देते है कि कल उन्होंने 29 नए कार्यो के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम को अंजाम दिया था। इस तरह विकास के मायने में सांचौर विधानसभा क्षेत्र एक आदर्श क्षेत्र साबित होता नजर आ रहा है। क्षेत्रवासियों ने बिश्नोई का आभार जताया है।
बता देते है कि आज राज्यमंत्री, सुखराम विश्नोई, के मुख्य आतिथ्य में विधानसभा क्षेत्र सांचौर के विकास कार्य नवीन ग्राम पंचायत भवन करावड़ी व मेड़ा जागीर का लोकार्पण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खारा व डावल का लोकार्पण, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगासरा में भामाशाह द्वारा निर्मित कक्षा कक्ष का लोकार्पण, नव क्रमोन्नत का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डडूसन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ा नाड़ी शिवनगर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालियो का गोलिया करावड़ी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करावड़ी का उद्घाटन किया गया।
इसी तरह, नव कर्मोंन्नत महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल मेघवालांे का वास हाड़ेचा, श्री महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय आमली मेघवाल बस्ती, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल विश्वकर्मा चौरा का उद्घाटन, करावड़ी गांव से सारणों की ढाणी तक निर्मित सङ्क, मालियांे का गोलिया करावड़ी से चोरा सरहद तक निर्मित सड़क का उद्घाटन, ग्राम पंचायत लियादरा में 33 केवी जीएसएस का भूमिपूजन, खेल मैदान लियादरा की चार दिवारी का लोकार्पण, विहोत माता मंदिर भील बस्ती लियादरा में सार्वजनिक सभा भवन का भूमिपूजन किया गया।
इसी तरह, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डावल में विधायक मद से 2 कक्षा कक्ष, भामाशाह द्वारा 4 कक्षा कक्ष भामाशाह द्वारा निर्मित मुख्य प्रदेश द्वार के लोकार्पण, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह द्वारा निर्मित लाइब्रेरी का लोकार्पण, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारा विधायक मद से अतिरिक्त कक्षा कक्ष का लोकार्पण किया गया, उक्त कार्यक्रमों में समस्त पद्दाधिकारीगण, कार्यकर्तागण, जिला परिषद् और पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।