रानीवाड़ा। आदिवासी योद्धा वीर शिरोमणि राणा पूंजा भील की जन्म जयंती आज रानीवाड़ा-भीनमाल रेलवे फाटक के पास भील समाज छात्रावास की आवंटित भूमि में भील समाज सेवा संस्थान रानीवाड़ा व भील आदिवासी परिवार ब्लॉक रानीवाड़ा जसवंतपुरा की ओर से बड़े हर्षाेल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित हुआ।
जिसमे आदिवासी योद्धा राणा पूंजा भील की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर समाज को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। वही साथ भील समाज के पंच पटेल कर्मचारी बंधुओं द्वारा भील समाज छात्रावास रानीवाड़ा के लिए भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया गया। जिस मौके पर भील आदिवासी परिवार ब्लॉक रानीवाड़ा जसवंतपुरा के कर्मचारी, बुजुर्ग, युवा पंच पटेल सहित भील समाज सेवा संस्थान के पदाधिकारी मौजूद रहे।