जीनगर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रेम सोमतमल बोहरा भी रहे मौजूद
भीनमाल। प्रकाश फाउंडेशन जयपुर द्वारा स्वर्गीय श्रीमती आशादेवी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री गणेशमल जी कांत की स्मृति में शनिवार को स्थानीय प्रजापत धर्मशाला में की महिलाओं को निःशुल्क सिलाई मशीन वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें अखिल भारतीय जीनगर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहरलाल सोनगरा, जीनगर समाज शिक्षा समिति जोधपुर के अध्यक्ष टीकमचंद चौहान, प्रेमराज बोहरा उपसभापति नगर पालिका, भीनमाल, मंजु सोलंकी महिला मोर्चा अध्यक्ष जालोर, प्रकाश फाउंडेशन की ट्रस्टी ज्योति कांत, समाज सेवी शिवलाल जीनगर सिरोही, व अधीक्षण अभियंता(नर्मदा) केएल कांत की मौजूदगी में हुआ।
जिसमे जीनगर समाज की एक सौ महिलाओं को निःशुल्क सिलाई मशीन वितरण की गई। इस अवसर जीनगर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहरलाल सोनगरा ने प्रकाश फाउंडेशन व कांत परिवार द्वारा समाज की जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते समाज के आर्थिक रूप मजबूत लोगो को समाज के विकास लिए आगे आने की अपील की।
उन्होंने समाज के विकास लिए संस्कारवान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अभिभावकों को आगे आने की अपील की। जीनगर समाज शिक्षा समिति जोधपुर के अध्यक्ष टीकमचंद चौहान ने प्रतिस्पर्धी के दौर में शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान दौर में समाज शिक्षा के क्षेत्र प्रगति पर है, यह हम सब के लिए खुशी की बात है,लेकिन भावी पीढ़ी को उच्च शिक्षा ग्रहण करवाकर उच्च सरकारी सेवा में भागीदारी बढ़ाने की समय की पुकार है।
उन्होंने उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बड़े शहरों, जिला व तहसील मुख्यालय पर छात्रावास व धर्मशाला निर्माण की आवश्यकता जताते हुए समाज के सक्षम लोगो को आगे आने की अपील की। समाज सेवी शिवलाल जीनगर सिरोही ने समाज मे व्याप्त कुरीतियों को मिटाने की आवश्यकता जताते हुए समाज के प्रत्येक परिवार आत्मनिर्भर बनाने की बात कही।भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू सोलंकी ने प्रकाश फाउंडेशन व कांत परिवार द्वारा जीनगर समाज की जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों की सराहना की।
भीनमाल नपा अध्यक्ष प्रेमराज बोहरा ने जूती बाज़ार के लिए देशभर में प्रख्यात भीनमाल के कारोबारियों को उचित मार्केट उपलब्ध करवाने की आवश्यकता जताई। ज्योति कांत ने प्रकाश फाउंडेशन की स्थापना व उद्देश्य से अवगत करवाते हुए संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी।अंत मे केएल कांत ने सभी का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का संचालन नारायणलाल जीनगर ने किया।