जालोर। जिला कांग्रेस कमेटी की और से आज प्रात 11 बजे संविधान निर्माता एवम भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि का कार्यक्रम राजीव गांधी भवन जालोर में रखा गया।
सर्वप्रथम समस्त कांग्रेसजन ने बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। साथ ही सभी कांग्रेसजन ने उनके बताए गए मार्गो एवम आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया।अंत मे समस्त कांग्रेसजन ने दो मिनिट का मोन धारण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष जन अभाव अभियोग निराकरण समिति पुखराज पाराशर, जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल, जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत, जुल्फिकार अली भुट्टो,नगराध्यक्ष मुमताज अली,रमेश सोलंकी,बसंत सुथार,लक्ष्मण सिंह सांखला, सुरेश मेघवाल, महेंद्र सोनगरा,बंशीलाल माली,सुरेश कलमाडी,सुरेश सोलंकी,फूलाराम,होसराम सोनगरा, रजनीश दवे,विक्रम सुथार,ओमप्रकाश बैरवा,इरफान खान सहित तमाम कांग्रेसजन मौजूद थे।