जालोर 26 जुलाई। भाजपा प्रदेश नेतृत्व व जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली के निर्देशानुसार नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत आज भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।प्रेस वार्ता पूर्व मंत्री भोपाजी ओटाराम देवासी व विधायक जोगेश्वर गर्ग ने ली।प्रेस को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री भोपाजी ओटाराम देवासी ने कहा कि नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत पूरे जिले भर में मंडल स्तर पर तथा तहसील से लेकर जिला स्तर तक सभी कार्यक्रम लगातार हो रहे हैं।
प्रदेश की जनता जान चुकी है कि कांग्रेस सरकार पूरी तरह विफल है। प्रदेश में खुलेआम भ्रष्टाचार बड़ा है दलित आदिवासी लोगों का स्वाभिमान लूटता जा रहा है जिस प्रकार से प्रदेश में तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है अपराध बेलगाम हो गए हैं पेपर लीक से युवा परेशान हो रहे हैं जिस प्रकार से किसानों की हालत बदहाल हो रही है। बहन बेटियों का अपमान हो रहा है इस प्रकार प्रदेश मैं जन कल्याणकारी योजना व विकास योजनाएं रुकी हुई है जनता ऐसी भ्रष्ट सरकार को उखाड़ भेकेगी। साथ ही उन्होंने 1 अगस्त को जयपुर में आयोजित विशाल मार्च में भाग लेने के लिए सभी से निवेदन किया।
जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहां की जिस प्रकार से प्रदेश की राजनीति में लाल डायरी की चर्चा हो रही है जनता सरकार से जवाब मांग रही है कि सरकार प्रदेश में क्या कर रही है। केवल और केवल भ्रष्टाचार तुष्टिकरण जैसी राजनीति कर रही है। उन्हीं के नेता के द्वारा विरोध करने पर उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया जाता है। सरकार के काले कारनामे जनता के सामने ना आए इसलिए सरकार अभी तक शांत है कोई उचित कदम नहीं उठा रही है।साथ ही 1 अगस्त को जयपुर चलो का नारा दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से प्रतिदिन घटनाक्रम हो रहे हैं तथा आत्महत्या हो रही इस सरकार मे आमजन की सुनवाई नहीं हो रही।कानून व्यवस्था से लेकर भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं।
बिजली का कोई अता पता नहीं है प्रतिदिन दिन में कहि बार बिजली चली जाती है प्रतिदिन बहन बेटियों का अपमान हो रहा है जिले भर में विकास कार्य रुका हुआ कार्य है तुष्टिकरण की नीति से यह सरकार पूरी तरीके से असफल हो चुकी है सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए 1 अगस्त को जयपुर में विशाल रैली का आयोजन किया गया है जिसमें जालोर जिले से प्रत्येक शक्ति केन्द्र से जयपुर जाएंगे उन्होंने कहा इस सरकार मे युवा परेशान है दलित आदिवासियों स्वाभिमान लुट रहा अब इस प्रदेश में जंगलराज कायम हो रहा है।आम जनता तक सरकार का फेल कार्ड पहुंच रहा है।
प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिलामहामंत्री पुखराज राजपुरोहित,हरीश राणावत,नगर अध्यक्ष एड़वोकेट सुरेश सोलंकी,जिला कार्यालय मंत्री डिम्पलसिंह,नगर महामंत्री दिनेश महावर,पूर्व कृषि मंडी चेयरमैन दीप सिंह,जिला सोशल मीडिया संयोजक चंद्रकांत सुंदेशा, जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र मुणोत,किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष परमवीरसिंह भाटी,जिलामंत्री एडवोकेट संजय बोराणा, चतराराम,मंजू मेघवाल,अशोक सुंदेशा, रमेश गर्ग सहित कहि कार्यकर्ता उपस्थित थे।