जालोर जिले के आहोर तहसील मुख्यालय पर वैष्णव सभा भवन में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल पूरे होने पर मुख्य अतिथि आहोर विधायक छगन सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष मंजू सोलंकी, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री भूपेंद्र देवासी की मौजूदगी में समारोह का आयोजन किया गया। 8 साल की योजना और उपलब्धियों को विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षा श्रीमती मंजू सोलंकी पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद जालौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल पूर्ण होने पर बताया कि इन्होंने महिलाओं के लिए जन धन योजना शुरू की ताकि देश का हर परिवार बैंकिंग सिस्टम से जुड़ सकें। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए उज्जवला योजना लागू कर घरेलू रसोई गैस यानी एलपीजी कनेक्शन मुफ्त में मुहैया कराई। घर-घर शौचालय योजना के तहत निशुल्क शौचालय तैयार कराएं ताकि दूरदराज जाने वाली महिलाओं और बालिकाओं को उसका फायदा मिल सके और कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो।
श्रीमती सोलंकी ने राज्य सरकार को घेरते हुए बताया कि कांग्रेस की सरकार में आज महिलाएं सुरक्षित नहीं है। आए दिन बलात्कार यौन शोषण जैसी घटनाएं हो रही है। पुलिस कुछ नहीं कर रही है। अपराधी खुलेआम अपराध कर रहे हैं। अगले वक्ता और विधायक छगन सिंह ने प्रधानमंत्री के 8 साल पूरे होने पर किसानों की योजनाओं के बारे में बताया कि सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना लागू की है। इस योजना के तहत हर किसान को हर माह 6000 बैंक खाते में जमा सरकार कराएगी। आयुष्मान भारत योजना इस योजना में बीपीएल परिवार के लोगों का बीमा होगा और इलाज तक गंभीर बीमारियों का इलाज होगा।
विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री भूपेंद्र देवासी ने बताया कि प्रधानमंत्री के 8 साल के कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी इलाकों के में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए और गांधीजी के स्वच्छ भारत के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। कोराना संकट के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लागू की थी। मोदी जी का मकसद है कि देश में कोई गरीब भूखा ना रहे। अंत में शशि कंवर उपाध्यक्ष ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर छगन सिंह विधायक और भूपेंद्र देवासी पूर्व मंत्री, हुकमाराम मंडल अध्यक्ष शशि कंवर, पूर्व उपाध्यक्ष मंजू मेघवाल, पूर्व सरपंच उर्मिला दर्जी, महामंत्री मौसमी देवी, जिला उपाध्यक्ष गायत्री गौड, जिला मंत्री आरती देवी, सदस्य मोनिका कुंडल,आईटी सेल पिंकी शर्मा, भाद्राजून मंडल अध्यक्ष शांति देवी, गुडा बालोतान मंडल अध्यक्ष बिशन सिंह, कार्यक्रम संयोजक बंसी लाल सुथार, जेठू सिंह मांगलिया, सवाई सिंह मंत्री किसान मोर्चा, रिक्वेस्ट सुथार मंडल उपाध्यक्ष एवं पुरुष एवं महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे।