सरनाऊ। विकास अधिकारी प्रदीप कुमार मायला ने सोमवार को पंचायत समिति सरनाऊ में कार्यभार ग्रहण किया। विकास अधिकारी प्रदीप कुमार मायला ने बताया कि सरनाऊ पंचायत समिति के विकास से जुडे़ लंबित मदों पर प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा। महात्मा गांधी नरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी शिकायतें दूर करना और समग्र विकास करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
पदभार ग्रहण करने के बाद प्रदीप कुमार मायला ने सभी कक्षों का जायजा लिया तथा विकास कार्याें की समीक्षात्मक रिपोर्ट का आंकलन कर अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। क्षेत्र के सरपंच, डायरेक्टर व जनप्रतिनिधियों ने विकास अधिकारी को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
गौरतलब है कि सरनाऊ पंचायत समिति को पिछले लंबे समय से नियमित विकास अधिकारी नहीं मिला हैं,जिससे विकास कार्याें में सरनाऊ समिति अंतर्गत ग्राम पंचायतों का ग्राफ गिरता जा रहा था। इस दौरान जिला परिषद सदस्य प्रवीण कुमार बिश्नोई ने बताया कि पंचायत समिति में स्थाई रूप से विकास अधिकारी का पद रिक्त चल रहा था,जिस पर आज विकास अधिकारी ने कार्यभार संभाल लिया है।अब ग्राम पंचायतों में विकास के कार्यों में कोई परेशानी नहीं आयेगी। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश ढाका, जिला परिषद सदस्य प्रवीण बिश्नोई, देवीलाल सारण, भगराज मांजू, रमेश सारण सहित सरपंचगण, जनप्रतिनिधि व कर्मचारी मौजूद रहे।