रानीवाड़ा उपखंड के दौलपुरा गांव के ग्रामीणों के लिए खुशी की खबर आ रही है। अब ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अन्यत्र नहीं जाना होगा, बल्कि अतिशीघ्र गांव में ही सब सेंटर की सुविधा मिल सकेगी।
यह संभव हुआ है भामाशाह सुनील पुरोहित की बदौलत। राज्य सरकार ने गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर यानि उप स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने में सहमति दे दी है। इस आयुष्मान आरोग्य मंदिर यानि उप स्वास्थ्य केन्द्र का भवन भी भामाशाह बने सुनील पुरोहित अपनी माताजी श्रीमती तारीदेवी दलाजी पुरोहित के नाम से बनाने जा रहे है।
इस आयुष्मान आरोग्य मंदिर यानि उप स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति, नामकरण, भवन निर्माण की सहमति को लेकर पुरोहित आज स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर से मिले और पूरी बात समझाई। मंत्री ने सहमति जताते हुए शीघ्र की आदेश जारी करने को लेकर आश्वस्त किया।
बता देते है कि सुनील पुरोहित ने अपने माताजी पिताजी के नाम से 2016 में एक करोड़ पचास लाख की लागत से गांव की सरकारी स्कूल के भवन का निर्माण करवाया था। तत्कालीन राज्य सरकार ने उनको भामाशाह के रूप में सम्मानित किया था। पुरोहित सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ प्रवासी उद्योगपति और निर्माण क्षेत्र में अच्छा खासा कामकाज रखते है। ग्रामीणों ने उनका आभार जताया है।
ब्लॉक सीएमओ डॉक्टर गणपत चौधरी ने बताया कि दौलपुरा में अभी कोई स्वास्थ्य केन्द्र नही है। ऐसे में गांव के दानदाता सुनील पुरोहित भवन के लिए तैयार है। हमने राज्य सरकार से गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर यानि उप स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृति को लेकर तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली है। आशा है दानदाता और स्वास्थ्य मंत्री की मुलाकात के बाद अतिशीघ्र स्वीकृति आदेश जारी हो जाऐंगे।