रानीवाडा। स्थानीय भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी मंडल रानीवाडा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयन्ति उनकी तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर मनाई गई।
कार्यक्रम में मंडल महामंत्री गोविन्द रावल ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने अपनी प्रतिभा की बदौलत भारतीय जनता पार्टी को नये मुकाम तक पहुॅचाने का काम किया।
रावल ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म आज की के दिन 25 दिसम्बर 1924 को ग्वालियर में पण्डित कृष्ण बिहारी वाजपेयी एवं कृष्णा वाजपेयी के घर हुआ था। वे बचपन से ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे एवं बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जुड गये थे, उनकी प्रारम्भिक शिक्षा ग्वालियर में ही सम्पन्न हुई। वे बचपन में वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में भाग लेते थे।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी प्रखर वक्ता एवं राष्ट्रीय कवि थे। भारत के प्रधानमंत्री पद पर रहते इन्होने प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना एवं पोकरण परमाणु परिक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये थे। इस अवसर पर भगराज चौधरी, महमंत्री भावेश चौधरी, पुनमाराम देवासी, योगेश परमार, जयन्तिलाल चौधरी गांग, लाखसिंह लाखावास, पोपटलाल रावल, दरगाराम भील, नानजीराम चौधरी, मफाराम हीरपुरा, वचनाराम मोदी, दिनेश चौधरी मैत्रीवाडा, रमेश चौधरी गांग, दलपत पुरोहित, भवानीसिंह सुरावा सहित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।