आपेश्वर विद्या मंदिर माध्यमिक रानीवाड़ा में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बालक और बालिकाओं ने रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
व्यवस्थापक नरपत सिंह राव ने उद्बोधन देते हुए बच्चों एवं ग्रामवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और स्वतंत्रता दिवस के महत्व से अवगत कराया। शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मिष्ठान के भामाशाह दानाराम जी/ समरता राम जी माली (रामदेव इंडस्ट्रीज) और स्मृति चिन्ह के भामाशाह ओखाराम और केराराम देवासी (आपेश्वर मेडिकल स्टोर) की तरफ से बच्चों के लिए मिष्ठान और स्मृति चिन्ह की व्यवस्था की गई।
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम पर मंच संचालन वसीर खान और दीपक कुमार पुरोहित के द्वारा किया गया। समस्त स्टाफ भरत जोशी, विजय दान चारण, रमेश कुमार प्रजापत, सागर शर्मा, कमलेश कुमार, किशन कंवर, हीना बानो और बसंती कुमारी और भेराराम जी सहित समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।