सांचौर 14 दिसंबर। जिला मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में शनिवार को अंत्योदय सेवा शिविर एवं महिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अंत्योदय सेवा शिविर एवं महिला सम्मेलन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजीविका, महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जिले के नागरिकों को लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रमोद कुमार, चितलवाना ब्लॉक विकास अधिकारी कर्मवीर सिंह, अधिकारी कार्मिक एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।